यूपी में शिक्षा माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की मांग

0
234

प्राइवेट स्कूलों द्वारा कथित तौर पर ‘मनमाने’ तरीके से फीस वृद्धि के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बहुत से अभिभावकों ने ‘बुलडोजर’ पर सवार होकर रविवार को प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन नेफोवा और एनसीआर पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले किया। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा, ‘हम लोगों ने स्कूल फीस वृद्धि को लेकर दो हफ्ते पहले बूट पॉलिश करके सांकेतिक प्रदर्शन किया था। उसके बाद जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।’

उन्होंने यूपी सरकार से शिक्षा माफिया पर “बुलडोजर” चलाने की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों द्वारा कहा गया कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी तरह के माफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। और उनका बुलडोजर लगातार माफियाओं और गैंगस्टर पर चल रहा है। अभिभावकों द्वारा यह आरोप भी लगाया गया कि स्कूल परिवहन के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है और सस्ती किताबों के बजाय निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें और यूनीफॉर्म को लेकर अभिभावकों पर इतना बोझ डाल देते हैं कि उनकी हालत खराब हो जाती है। अत: हमारी भी उनसे मांग हैं कि शिक्षा माफियाओं पर बुलडोजर चलाकर मनमाने तरीके से की गई फीस वृद्धि के खिलाफ एक ठोस कदम उठाया जाये।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here