उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर अब भी जारी है। एक बार फिर से शनिवार को बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है। यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों और जिलों के एसपी का तबादला हुआ है। इसमें एसपी से डीआईजी बने अफसरों के साथ ही दो एडीजी और दो आईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही कुछ और आईपीएस अफसरों के तबादले भी हुए हैं।
कई चर्चाओं के उपरांत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। योगी सरकार ने बीती रात आदेश जारी करते हुए कई IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी सुभाष चन्द्र दुबे को अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात रहते हुए डीआईजी बने अधिकारियों को हटाकर नई जगह भेजा गया है।