यूपी : योगी सरकार की बड़ी तैयारी, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बस अड्डे

0
195

उत्तर प्रदेश के बस अड्डों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में इंटरनेशनल सुविधाओं वाले बस अड्डे बनाने की तैयारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अन्तर्गत पहले चरण में 16 जिलों के 24 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल के अन्तर्गत डेवलप किया जाएगा। इन बस अड्डों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, इसके लिए अक्टूबर से टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत परिवहन विभाग बस अड्डों के लिए सिर्फ जमीन प्रदान कराएगा। उस पर प्राइवेट पार्टी बस स्टैंड बनाकर देगी। कुछ वर्षों तक यह बस अड्डे प्राइवेट पार्टी के पास लीज पर रहेंगे जबकि मेंटीनेंस का जिम्मा भी पूरी तरह प्राइवेट पार्टी का रहेगा। परिवहन विभाग ने मेंटीनेंस के लिए करीबन 35 वर्ष की अवधि तय की है।

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले बस अड्डे बनाने की तैयारी है। इसके तहत प्रथम चरण में 16 जिलों के 24 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। इन बस अड्डों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here