यूपी : सीएम योगी गोरखपुर में 464 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

0
182
File Photo

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर जाएंगे। सीएम योगी मंगलवार को 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा। मुख्यमंत्री गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से 3 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई हैं। 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे।

सीएम योगी सबसे पहले 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, तत्पश्चात् 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इन परियोजनाओं में सड़क, बाढ़ बचाव जैसे आदि कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here