यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना फटा, ऊंचाई तक फैला धूएं-धूल का गुबार

0
83

यूरोप का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना रविवार को फट गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिसिली के सबसे बड़े शहर केटेनिया में राख फैल गई। ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद सिसिली हवाई अड्डे पर उड़ानों को निलंबित करना पड़ा। इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वॉलकेनो ने कहा कि बारिश के दिन बादल छाए रहने से विस्फोट के दृश्य बाधित हो रहे थे। अब इस विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, यूरोप का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत माउंट एटना एक बार फिर दहक उठा है। उससे लावा, राख, गैस का उदगार हो रहा है। हजारों फीट उूंचाई तक धूल फैल गई है। इससे चलते फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। माउंट एटना इटली में है। माना जाता है कि माउंट एटना 3 लाख साल पुराना है। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है। इसमें सबसे बड़ा विस्फोट 1669 में हुआ था, तब इससे निकला लावा द्वीप के सबसे बड़े शहर केटानिया तक जा पहुंचा था। उसके बाद यहां बीते सैकड़ों सालों में कई बार उद्गम हुआ है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here