रविवार को वीर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है। मीडिया की माने तो रणदीप हुड्डा ने फिल्म में सावरकर का लीड रोल तो निभाया ही है, इसके साथ उन्होंने इस फिल्म में डायरेक्शन की कमान भी संभाली है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीजर में आजादी की लड़ाई के दौरान घटित कई दृश्यों को बड़े ही मार्मिक अंदाज में दिखाया गया है। रणदीप हुड्डा का वीर सावरकर के अवतार में भी दमदार रोल नजर आ रहा है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, फिल्म के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत रणदीप हुड्डा की आवाज से होती है। रणदीप हुड्डा फिल्म के टीजर में, वीर सावरकर के किरदार में जंजीरों से घिरे दिख रहे हैं। टीजर में बताया गया है कि वीर सावरकर उन क्रांतिकारियों में से एक थे, जिनसे ब्रिटिश साम्राज्य के लोग सबसे ज्यादा डरा करते थे। टीजर में रणदीप कहते हैं, ‘मूल्यवान तो लंका भी थी लेकिन जब बात किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा।’
The most wanted Indian by the British. The inspiration behind revolutionaries like – Netaji Subhash Chandra Bose, Bhagat Singh & Khudiram Bose.
Who was #VeerSavarkar? Watch his true story unfold!
Presenting @RandeepHooda in & as #SwantantryaVeerSavarkar In Cinemas 2023… pic.twitter.com/u0AaoQIbWt— Randeep Hooda (@RandeepHooda) May 28, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bollywood #RandeepHooda # #SwantantryaVeerSavarkar #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें