रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने रचा इतिहास, ICC ODI रैंकिंग्‍स में टॉप-10 में जगह पाने वाले पहले अफगानी बैटर बने

0
47
रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने रचा इतिहास, ICC ODI रैंकिंग्‍स में टॉप-10 में जगह पाने वाले पहले अफगानी बैटर बने
Image Source : @RGurbaz_21

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रहमानुल्‍लाह गुरबाज ने इतिहास रच दिया। गुरबाज आईसीसी वनडे बल्‍लेबाजी में टॉप-10 में एंट्री पाने वाले अफगानिस्‍तान के पहले बैटर बने। गुरबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका उन्‍हें इनाम मिला। गुरबाज ताजा वनडे बल्‍लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्‍थान पर पहुंचे हैं। अफगानिस्‍तान ने भी इतिहास रचा क्‍योंकि उसने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली और इसे 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्‍तान की सफलता में ओपनर रहमानुल्‍लाह गुरबाज का बड़ा हाथ रहा। इसके अलावा राशिद खान और फजलहक फारूकी ने गेंद से अपना जलवा बिखेरा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैसे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रहमानुल्‍लाह गुरबाज की शुरुआत बेहद लचर रही थी। वो पहले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद उन्‍होंने धमाकेदार वापसी की और 110 गेंदों में 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। गुरबाज ने प्रोटियाज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और अपनी आक्रामक बैटिंग से अफगानिस्‍तान की जीत की नींव रखी। इसके बाद दाएं हाथ के युवा ओपनर ने तीसरे वनडे में भी प्रभावी पारी खेली और 94 गेंदों में 89 रन ठोके। गुरबाज ने दिखाया कि वो दबाव में भी निखरने की क्षमता रखते हैं। आईसीसी वनडे बल्‍लेबाजी रैंकिंग पर गौर करें तो पाएंगे कि पाकिस्‍तान के स्‍टार बैटर बाबर आजम शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं। इसके बाद अगले तीन स्‍थानों पर भारतीय खिलाड़‍ियों का राज है। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्‍टर टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here