मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के एसीबी ने बैंक मैनेजर से 8.50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक से 8.50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा से पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना मिली थी कि शर्मा खाद्य भण्डारण योजना में गोदाम स्वीकृत करने की एवज में रिश्वत लेकर नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ जा रहा है। एसीबी के महानिदेशक (डीजी) रवि प्रकाश मेहरदा ने कहा कि एसीबी की एक टीम ने शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान कोहाला टोल प्लाजा पर उसे रोका और उसके पास से 8.50 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की। वह पैसे का स्रोत संतोषजनक ढंग से नहीं बता सका। अधिकारी ने कहा, ब्यूरो ने पैसे जब्त कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बीती रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ इकाई की ओर से आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जिला हनुमानगढ का मुख्य प्रबंधक 8 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा गया। एसीबी की टीम को गोपनीय शिकायत मिली थी कि केंद्रीय सहकारी बैंक का एमडी संजय कुमार शर्मा नोहर रावतसर से हनुमानगढ़ की ओर अपनी गाड़ी से जा रहे हैं। उनके पास भारी मात्रा में नकदी होने की सूचना थी। इस पर जयपुर मुख्यालय से हनुमानगढ टीम को सूचना देकर आकस्मिक तलाशी के निर्देश दिए गए। हनुमानगढ एसीबी टीम ने संजय शर्मा की गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो 8.50 लाख रुपए की नकदी मिली। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हनुमानगढ जिले में जो क्रय विक्रय सहकारी समितियां हैं। वहां अन्न भंडारण योजना के जो गोदाम बने हुए हैं और उनके संचालकों से कमीशन और रिश्वत की राशि एकत्रित की जाती है। शुक्रवार को केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी संजय द्वारा कमिशन और रिश्वत की राशि लेकर जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर आकस्मिक जांच के निर्देश दिए गए। तलाशी के दौरान जब 8.50 लाख रुपए की नकदी मिली तो संजय शर्मा इस राशि के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में राशि को जब्त कर लिया गया है। साथ ही एमडी संजय शर्मा से पूछताछ की जा रही है। एसीबी के डीजी डॉ. मेहरड़ा का कहना है कि डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में एडिशनल एसपी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में डिप्टी एसपी नरेश गेरा और इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नकद राशि के बारे में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। फिलहाल नकद राशि को जब्त किया है और संजय शर्मा से पूछताछ की जा रही है। अन्न भंडारण योजना के गोदाम संचालकों से भी पूछताछ की जाएगी। जब मामला रिश्वत का पाया जाएगा तब मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें