CBI अधिकारी बनकर 10 लाख रुपए की मांग करने के मामले में सीबीआई ने झेझपुरी गांव से 3 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अब अगला टारगेट बाकी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का है। मीडिया की माने तो, कामां में पिछले तीन दिनों से सीबीआई टीम ने डेरा डाला हुआ है। साइबर ठगों ने दिल्ली के जिस आदमी को अपने जाल में फंसाया, ठीक उसी तरह के 30 से 35 लोगों को ये साइबर ठग पहले ही शिकार बना चुके थे और जिनकी शिकायतें लगातार CBI को मिल रही थी। जिस पर सीबीआई ने योजना बनाकर कामां में रेड की और फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर के मेवात इलाके को मिनी जामताड़ा के नाम से भी जाना जाता है। पहले यहां नकली सोने की ईंट को असली बताकर लोगों के साथ ठगी की जाती थी। मेवात क्षेत्र के बदमाश साइबर ठगी से देश के हर राज्य के लोगों को ठगते हैं। CBI टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मेवात क्षेत्र में ऐसे ही साइबर ठगी के अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान CBI ने पुलिस टीम के सहयोग से 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें