राजस्‍थान का 75वां राज्‍य स्‍थापना दिवस आज, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

0
82

राजस्थान आज 75 साल का हो गया। 1949 में आज ही के दिन 19 रियासतों और 3 ठिकाने को मिलाकर ‘राजस्थान’ की स्थापना हुई थी, जिसमें करीब साढ़े आठ साल का समय लगा था। जानकारी के अनुसार, आजादी से पहले इसे ‘राजपूताना’ के नाम से जाना जाता था। लेकिन 7 चरणों में रियासतों का एकीकरण पूरा होने के बाद इसका नाम ‘राजस्थान’ रखा गया। क्षेत्रफल के लिहाज से आज यह भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जो अपने गौरवशाली इतिहास के लिए प्रसिद्ध है।

बता दें कि, पटेल के प्रयासों से 22 रियासतें शामिल हुईं। 18 मार्च, 1948 को पहले चरण में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतें विलय हुईं नाम मिला- मत्स्य संघ। 25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालवाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, किशनगढ़ टोंक, कुशलगढ़ और शाहपुरा रियासतें विलय हुई तो राजस्थान संघ बना। 18 अप्रैल को उदयपुर रियासत के विलय के साथ ही संयुक्त राजस्थान बना। इसके बाद 30 मार्च 1949 को चौथे चरण में संयुक्त राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और शामिल हुए तब बना वृहत्तर राजस्थान संघ। जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह को राज प्रमुख बनाया गया।

पांचवें चरण में 15 मई 1949 को वृहद राजस्थान और मत्स्य संघ को मिलाकर संयुक्त वृहद् राजस्थान की स्थापना हुई। छठे चरण में 26 जनवरी 1950 को सिरोही रियासत को संयुक्त वृहद् राजस्थान में मिलाया गया। सातवें चरण में 1 नवंबर 1956 को आबू और देलवाड़ा मिलाए गए। आज राजस्थान क्षेत्रफल में देश में सबसे बड़ा राज्य है। इस खास अवसर पर पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति सेमत राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जनता को खास शुभकामना संदेश भेजा है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर जनता को शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा कि, राजस्थान दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई। क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा यह राज्य अपनी गौरवपूर्ण परम्पराओं, अतिथि सत्कार और इंद्रधनुषी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां के लोगों ने विश्व भर में अपनी उद्यमशीलता की पहचान स्थापित की है। मैं कामना करती हूं कि अपनी विशिष्ट पहचान को बनाए रखते हुए, यहां के निवासी देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देते रहें।

पीएम मोदी ने लिखा कि, राजस्थान दिवस पर राज्य के अपने सभी परिवारजनों को मेरी कोटि-कोटि शुभकामनाएं। अद्भुत ऊर्जा और उत्साह से भरे यहां के लोग राज्य के गौरव की एक नई गाथा लिखने में जुटे हैं। मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में राजस्थान की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लिखा कि, स्‍वदेश, देश, स्वधर्म और स्वाभिमान के लिए मर-मिटने वाले असंख्य रणबांकुरों की तपोस्थली, ‘वीर भूमि’ राजस्थान के स्थापना दिवस की सभी राजस्थान वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माननीय मुख्यमंत्री श्री  @BhajanlalBjp जी के कुशल नेतृत्व में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ का संकल्प निरंतर चरितार्थ होता रहे, यह प्रदेश प्रगति के नित नूतन कीर्तिमान स्थापित करे, यही कामना है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा कि, सोने री धरती अठै, चांदी रो असमान। रंग रंगीलो रस भरियो, ओ म्हारो राजस्थान। आप सगळा ने “राजस्थान स्थापना दिवस” री घणी-घणी शुभकामनाएं। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की संकल्पना के अनुरूप प्रदेश भाजपा सरकार “आपणो अग्रणी राजस्थान” के निर्माण हेतु प्रत्येक स्तर पर निरंतर क्रियाशील है। आज के इस विशेष दिवस पर श्री गिरिराज जी महाराज से प्रार्थना है कि अध्यात्म, संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण हमारा प्रदेश यूँही प्रगति के नित नए प्रतिमान स्थापित करता रहे, समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो। जय राजस्थान, जय भारत…

सीएम डॉ. माहेन यादव ने लिखा कि, गौरवशाली इतिहास, लोककला व संस्कृति से समृद्ध राज्य राजस्थान के स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के नेतृत्व में राज्य प्रगति और गरीब कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही ईश्वर से प्रार्थना है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here