चित्तौड़गढ़: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में बुधवार रात को सड़क हादसे में पूर्व सरपंच सहित कुल दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावय था कि पूर्व सरपंच सहित उसके साथी के शरीर का शरीर बुरी तरह क्षतविक्षत हो गया। ट्रक ने बाइक को पीछे टक्कर मारी और उसके बाद में ट्रक में फंसी बाइक करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। आजोलिया का खेड़ा सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी।
जानकारी में सामने आया कि तुम्बडिया के पूर्व सरपंच लादूलाल पंवार अपने साथी धुंवालिया निवासी रामसिंह में साथ बाइक से जा रहे थे। गंगरार थाना इलाके में आजोलिया का खेड़ा के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाद में ट्रक के नीचे बाइक फंस गई। इससे लादूलाल और राम सिंह ट्रक और बाइक के बीच में फंसकर करीब 500 मीटर तक घीसटते चले गए। आजोलिया का खेड़ा में हाईवे स्थित होटल पर बैठे युवकों ने हादसा देखा तो पीछे दौड़े। इस पर चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे में पूर्व सरपंच और साथी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शव गंगरार चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि तुम्बडिया निवासी लादूलाल पंवार पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जीएसएस अध्यक्ष लादू हैं। इधर, गंगरार थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। आजोलिया का खेड़ा निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि चिकित्सीय स्थित एक होटल पर बैठे युवकों ने यह हादसा देखा था। करीब आधा किलोमीटर जाने के बाद चालक ट्रक मौके पर ही छोड़ कर भाग गया था। दोनों ही मृतकों के शव बुरी तरह से बिखर गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala