राजस्थान के करौली में आज, मंगलवार सुबह सपोटरा में नाली की खुदाई करते वक्त एक जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर ढह गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त मंदिर के अंदर पूजा कर रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए। अचानक हुई इस घटना से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबी दो महिलाओं को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां एक महिला की मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, सपोटरा कस्बे में PWD विभाग की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली बनाने के लिए मंगलवार सुबह कस्बे के नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान लापरवाही के कारण जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर भरभरा कर गिर गया। मंदिर के गिरते ही बड़ी संख्या पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और सपोटरा हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली है। सिविल डिफेंस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे की सूचना पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें