राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ। यहां एक ट्रेलर और कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार बुटाटी धाम में दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे। चंदवाजी इलाके के सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर कार अचानक बेकाबू होकर ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, हादसे में कार सवार पवन, कपूरी देवी, संजना देवी और मोनिका देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील, पवन और बीरबल घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने मृतकों और घायलों को संभाला। बाद में सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों तथा घायलों को निम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें