राजस्थान के करौली जिला में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मीडिया की माने तो, हिंडौन सिटी-महवा मार्ग स्थित महू गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मारी दी। इस हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। मृतिका एक एनजीओ के माध्यम से सरकारी स्कूल में ट्यूटर थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के बाद उसे मृतिका के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंडौन-महवा मार्ग पर महू के पास बाइक व स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार एक 34 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। महिला महूखास के सीनियर स्कूल से हिंडौन स्थित अपने घर लौट रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे बाइक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बाइक चालक तेजी से आ रहा था और दुर्घटना के बाद स्कूटी से महिला उछलकर सड़क पर नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट आने से काफी खून निकलने से मौत हो गई। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि महिला एनजीओ के माध्यम से स्कूल में ट्यूटर का काम करती थी और वह पहली बार ही स्कूल में स्कूटी लाई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें