राजस्थान : पाली में कंजर गिरोह ने लूटा लगभग डेढ़ करोड़ के गैजेट्स से भरा कंटेनर

0
35

बर-पिंडवाड़ा NH 162 पर कंटेनर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का इलेक्ट्रानिक सामान लूटने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में सक्रिय कंजर गिरोह इस वारदात में शामिल था, जो दिल्ली से ही कंटेनर के पीछे लग गए थे। गिरोह की टीम अलग-अलग टॉस्क के रूप में काम करती है। पुलिस को एमपी के कंजर गिरोह द्वारा इस कंटेनर को लूटकर सामान आगरा ले जाने के सुराग हाथ लगे हैं। कुछ बदमाशों के मध्यप्रदेश भागने की सूचना है। जिसके बाद लुटेरों को दबोचने के लिए एमपी और यूपी में टीमें भेजी गई हैं। पाली जिले में दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे मोबाइल, घड़ियों समेत गैजेट्स से भरे कंटेनर की लूट और ड्राइवर को बंधक बनाने के  मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह ने फुल प्लानिंग कर इस वारदात को अंजाम दिया। जिसके तहत एक टुकड़ी स्कार्पियो में सवार हुई और पाली जिले में  कंटेनर को रुकवाकर ड्राइवर का अपहरण कर लिया। इसके बाद ड्राइवर को हाथ पैर बांधकर सड़क पर फेंक दिया। वहीं इस वारदात में शामिल दूसरी टुकड़ी भी बैकअप के रूप में ट्रक के पीछे लगी रही। यह टीम पहली टुकड़ी की ओर से ड्राइवर का अपहरण के बाद  कंटेनर को कीरवा की ओर  ले गई और कंटेनर में भरा करीब डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का इलेक्ट्रॉनिक सामान एक दूसरे ट्रक में लोड कर आगरा ले गई। अपहरण और लूट की वारदात की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया। अब ये टीम लूट और अपहरण के आरोपियों को दबोचने में जुटी हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here