निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाया जा रहा 135 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। मीडिया की माने तो, आरोपियों ने ट्रक में टायरों के पास जुगाड़ बनाकर अवैध डोडाचूरा छिपा रखा था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सदरथाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 135 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर प्रतापगढ़ के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ट्रक में टायरों के पास स्किम बनाकर छुपा रखा था अवैध डोडाचूरा। SP राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह के निर्देश पर ASI आजाद पटेल मय जाप्ता द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी जहां नीमच की तरफ से एक ट्रक आया, जिसको संदिग्ध होने पर रुकवाकर चैक किया तो ट्रक के पीछे की बोडी खाली थी। ट्रक के बोडी के नीचे पीछे वाले पहियों के बीच में एक स्कीम नजर आई व स्कीम के अन्दर काले कट्टों में कुछ भरा नजर आया, जिसको चैक किया तो 8 कट्टों में 135 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। अफीम डोडाचूरा का परिवहन करने वाले वाहन चालक आंवलेश्वर थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ निवासी जवाहरलाल पुत्र भंवरलाल शर्मा को गिरफ्तार कर डोडाचूरा खरीद फरोख्त करने वालों के संबंध में अनुसंधान जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें