राजस्थान में भजनलाल सरकार के बनने के करीब 1 महीने बाद पहली कैबिनेट बैठक आज प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल आज प्रदेश के लिए कई अहम फैसले ले सकते हैं। कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं गुरुवार शाम को ही जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होनी है। हालांकि कैबिनेट बैठक का मुख्य एजेंडा राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी देना है जहां शुक्रवार से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है जिसमें पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
जानकारी के अनुसार, वहीं शुक्रवार से ही विधानसभा का पहला सत्र आहूत कर दिया जाएगा। इसके बाद शनिवार व रविवार को अवकाश के बाद सदन की विधिवत कार्यवाही सोमवार से शुरू होगी जिसमें हर दिन प्रश्नकाल, शून्यकाल होंगे और राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें