राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा, वोटिंग के बीच एसडीएम को जड़ा थप्पड़

0
20
राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा, वोटिंग के बीच एसडीएम को जड़ा थप्पड़

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में टोंक जिले के देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने गुस्से में आकर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गांव का माहौल बिगड़ गया। मामला यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी और एसडीएम में ग्रामीणों की मांग को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर एसडीएम को थप्पड़ दे मारा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वली उनियारा विधानसभा क्षेत्र की कचरावता ग्राम पंचायत के समरावत गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था। ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव पहले उनियारा उपखंड में था, लेकिन बाद में पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से हटाकर देवली में उपखंड में शामिल कर दिया था।इस बात से ग्रामीण नाखुश हैं। ग्रामीणों की मांग है कि गांव को एक बार फिर उनियारा में शामिल किया जाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here