राजस्थान में 1 जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, CM भजनलाल शर्मा ने किया एलान

0
51

नया साल उज्जवला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के लिए भी खुशियां लेकर आएगा। इन दोनों कैटेगिरी के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 450 रुपये में मिलेगा।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एलान किया कि 1 जनवरी 2024 से राज्य में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। सीएम भजनलाल शर्मा ने टोंक जिले के दौरे पर यह घोषणा की। उन्होंने मालपुरा के लाम्बाहरिसिंह में विकसित भारत संकल्प शिविर का निरीक्षण कर लोगों को संबोधित किया। इसी दौरान सीएम भजनलाल उसका एलान किया जिसका सरकार बनने के बाद राज्य की जनता इंतजार कर रही थी। सीएम ने कहा कि 1 जनवरी से गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिलेगा। सीएम भजनलाल ने इसको लेकर ‘एक्स’ पर भी जानकारी दी है। “मोदी जी की गारंटी” मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी! जो कहा सो किया! माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सर्वसमावेशी मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक BPL व उज्जवला योजना लाभार्थी परिवार को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। डबल इंजन की बीजेपी सरकार राजस्थान की मातृशक्ति के सम्मान, उत्थान और सशक्तिकरण हेतु कृतसंकल्पित है।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here