जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बीजेपी के ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान की लॉन्चिंग हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैंपेन की शुरुआत की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान के रथ काफिले को झंडी दिखा कर रवाना किया। मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत कई नेता शामिल हुए।
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार, ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान के तहत 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सभी रथ प्रदेश की 200 विधानसभाओं में जाकर जनता के सुझाव एकत्रित करने का काम करेंगे। इसके अलावा करीब 8 हजार आकांक्षा पेटियां अलग-अलग माध्यम से प्रदेशभर में भेजी जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों और संभाग मुख्यालय पर LED रथ खड़े किए जाएंगे। इस अभियान के तहत हम करीब डेढ़ करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। 4 से 20 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें