राजस्थान में वैदिक शिक्षा के अध्ययन के लिए वेद पाठ के आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने यह बात बुधवार को इंदिरा गांधी नहर मण्डल भवन में आयोजित बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जयपुर के पास आमेर तहसील में ‘परशुराम पीठ’ की स्थापना की जाएगी। साथ ही अब विप्र विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति सीधे विद्यार्थियों के खातों में जाएगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने आरएएस वाला दांव खेला है। राजस्थान में वैदिक शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालाय और परशुरामपीठ खोले जाएंगे। विप्र समाज के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड अब वैदिक शिक्षा के लिए वेद पाठ के आवासीय विद्यालय और जयपुर के पास आमेर में ‘परशुराम पीठ’ स्थापित करने सहित समाज हित में कई कार्य करेगा। मीडिया की माने तो, महेश शर्मा द्वारा बताया गया है कि, बैठक में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी विप्र समाज के विशेषज्ञों द्वारा विप्र समाज के उत्थान के कई विषयों पर अपने सुझाव दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें