मामराज गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि वह 29 किलो डोडे तस्करों को बेचने की फिराक में था और कई लोगों से इस संबंध में संपर्क भी कर रहा था। मीडिया सूत्रों की माने तो, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को 29 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बुजुर्ग ने यह 29 किलोग्राम डोडा बोरियों में भरकर अपने बेड के नीचे छिपा रखा था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अजीतगढ पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अजीतगढ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि मामले में अजीतगढ के सांवलपुरा तंवरान मौहल्ला छतरियों का निवासी मामराज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 29 किलोगाम अवैध मादक पदार्थ सूखे डोडे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने घर पर बोरियों में सूखे डोडे भरकर रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Image Source : Amar Ujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें