राजस्थान : 76 लाख उपभोक्ताओं को LPG गैस सिलेंडर 500 रूपये में देने की घोषणा

0
233

देश महंगाई की चपेट में है। आम जनता जरूरत की चीजों के लिए अधिक पैसे दे रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारीके अनुसार, इसी बीच राजस्थान सरकार का ये फैसला चौंकाने वाला है। सीएम अशोक गहलोत ने आज राजस्थान का बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने उज्ज्वला योजना के 76 लाख उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रूपये में मुहैया कराने की घोषणा की है। इतना ही नहीं घरेलू उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त दी जाएगी, पहले अधिकतम सीमा 50 यूनिट थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब स्टूडेंट्स से बार-बार शुल्क नहीं वसूला जाएगा, तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बस एक बार पंजीकरण कराना होगा। साथ ही चार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रति परिवार बीमा कवर को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 25 लाख रूपये करने की घोषणा की गई है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सीएम गहलोत ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं फूड पैकेट निशुल्क देने की घोषणा करता हूं। इस पर 3000 करोड़ रुपए का खर्चा सरकार को वहन करना पड़ेगा। इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर गलती बताई। तब गहलोत ने भाषण रोका। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here