राज्यसभा के 27 नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज शपथ ली। इनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन और पीयूष गोयल सहित अन्य प्रमुख नेता जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, जयंत चौधरी, सुरेंद्र सिंह नागर, डॉक्टर के0 लक्ष्मण और डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल हैं। उन्हें राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उन्हे शपथ दिलाई। हाल के द्विवार्षिक चुनावों में कुल 57 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री नायडू ने कहा कि सदन का आगामी मानसून सत्र भी कोविड के दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित दूरी और सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सदस्यों से नियमों और परंपराओं का पालन करके सदन की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने का आग्रह किया। श्री नायडू ने स्पष्ट किया कि निर्वाचित सदस्य 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर सकते हैं।
courtesy newsonair