पटना: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में भूकंप से कई जिलों में धरती डोली. पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, शिवहर मधुबनी कटिहार, सिवान, अररिया, पूर्णिया सहित कई जिलों में इसका असर देखने को मिला. शुक्रवार की रात करीब 2:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लोग रात में घर से बाहर निकलने लगे.
नेपाल में रहा केंद्र: बिहार में आए भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी गयी है, जिसका केंद्र नेपाल में पाया गया है. धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे से कंपन उठी जो नेपाल के साथ साथ बिहार के कई जिलों में इसके झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी भी प्रकार की कोई हताहत की खबर नहीं है.
देर रात घर से निकले लोग: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल के बागमती भूकंप का केंद्र था. नेपाल में भी 5.5 तीव्रता के साथ भूकंप आया है. यही कारण है कि इसका असर देखने को मिला. बिहार में भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रही है. कई जगह धरती डोलने के कारण लोग रात में घर से निकल गए.
फरवरी माह में दूसरा भूंकप: बता दें कि बीते फरवरी महीने में बिहार में यह तीसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले 17 फरवरी को भूकंप आया था, जिसका केंद्र सिवान जिला का हसनपुर गांव बताया गया था. इसकी तीव्रता 4.0 डिग्री थी.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala