महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। लेकिन ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नडाल को उनसे ज्यादा रैंक के एक खिलाड़ी तीन सेट में सीधे सेट में हराते हुए बाहर कर दिया है। इसी के साथ इस खिलाड़ी को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में निराशा के साथ बाहर होना पड़ा है। मीडिया की माने तो, फिटनेस समस्या से जूझ रहे राफेल नडाल को 23वें ग्रैंडस्लैम के लिये अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में मैकेंजी मैकडोनाल्ड के हाथों हारकर उलटफेर का शिकार हो गए।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। नडाल वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना खिताब बचाने उतरे थे लेकिन वह दूसरे राउंड में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें