रामनवमी के पर्व पर 4 राज्यों में उपद्रव की खबर

0
223

रामनवमी के अवसर पर जूलस के दौरान मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और झारखंड में उपद्रव हुआ है। इस 4 राज्यों में से गुजरात में तो एक शख्स की मौत होने के खबर है। यहां पर  हुई घटना में साबरकांठा स्थित कई दुकानें भी उपद्रवियों ने जला दीं हैं। घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं मध्यप्रदेश के खरगौन में भी जुलूस के दौरान उपद्रवियों द्वारा हंगामा किया गया जिसमें 4 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फिलहाल यहां पर माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है। पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भी जुलूस के दौरान हंगामा मचा। इस मामले में भी पुलिस ने लगभग 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। झारखंड के लोहरदगा जिले के भोक्ता बगीचा इलाके के पास भी इस पावन मौके पर शोभायात्रा के दौरान धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। यहां पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।

मध्यप्रदेश के खरगौन में लगा कर्फ्यू

रामनवमी के अवसर पर मध्यप्रदेश के खरगौन में शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ जिससे पूरा माहौल गरमा गया। इस हादसे में एसपी और टीआई समेत कुछ अन्य पुलिस वाले भी घायल हुए। घटना के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू  लगा दिया है। इस घटना को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने बोला है कि “जिस घर से पत्थर आये हैं उस घर को पत्थरों का ढेर बनायेंगे।” घटना के बाद लगभग 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात में रामनवमी जुलूस के दौरान झडप, पुलिस ने छोडे आंसू गैस के गोले

गुजरात में रामनवमी के अवसर पर झडप होने की खबर है। हिम्मतनगर और खंभात शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झडप होने की जानकारी प्राप्त हुई है। यहां तक की बेकाबू भीड ने दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगी। इस पर पुलिस ने भीड को कन्ट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस में कई लोग घायल हुए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला। इस दौरान पथराव हुआ, अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हालात को कन्ट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसे बाद में ‍स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहर के बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here