रामायण सीरियल: वो दृश्य जिसमें एक अद्भुत सत्य घटना घटी

0
55

1985-86 में समुद्र के किनारे पर रामायण सीरियल की शूटिंग चल रही थी, श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल एक शिला पर बैठे हुए थे।  समुद्र के पास में ही एक छोटा सा गाँव था, उस गाँव के लोग कभी-कभी रामायण की शूटिंग देखने आ जाते थे।

एक दिन उस गाँव में एक बच्चे को सर्प ने डस लिया, बच्चा एकदम बेहोश हो गया और उसके मुँह से सफेद झाग आने लगा! जैसे ही उसकी माँ को पता चला, वो अपने बच्चे को गोदी में लेकर वहां दौड़ी जहाँ रामायण की शूटिंग चल रही थी।सभी रामायण की शूटिंग में व्यस्त थे, महिला रोती रोती एक दम वहाँ पहुँची और जहाँ श्रीराम (अरुण गोविल) बैठे हुए थे।

महिला ने बच्चे को रामजी के चरणों मे पटक दिया और जोर-जोर से रोने लगी, श्री रामजी मेरे बच्चे को बचाओ, इसे सर्प ने डस लिया है .. आप भगवान हो, मेरे बच्चे को बचाओ … प्रभु मेरे बच्चे को बचाओ …

सभी शूटिंग करने वाले हैरान होकर महिला की तरफ देखते रहे, कुछ समय के लिये शूटिंग रोक दी गई। जब महिला श्री रामजी के सामने जोर-जोर से रोने लगी, तब श्री रामजी एक दम खड़े हो गए और बच्चे को देख कर उसके ऊपर अपना हाथ फेरने लगे … और जैसे ही रामजी ने बच्चे पर हाथ फेरा बच्चे को होश आने लगा, वो आँखे खोलने लगा। सभी शूटिंग करने वाले लोग और कुछ महिला के साथ आये लोग दंग रह गए और बच्चा खड़ा हो गया.. ! महिला का भाव देखो कि उधर एक अभिनेता में प्रभु ने अपनी शक्ति पैदा कर दी!

यह घटना खुद अरुण गोविल ने अपने मुँह से सुनाई थी। 1995 में किसी स्टेज प्रोग्राम में उनको आमंत्रित किया, तब किसी व्यक्ति ने अरुण गोविल जी से पूछा कि रामायण की शूटिंग करते समय आपका कोई ऐसा अनुभव जो आपके लिए अविस्मरणीय रहा हो, तब उन्होंने यह घटना सभी को बताई।

जब सच्चे भाव और भावना से पत्थर में भगवान प्रकट हो सकते हैं तो व्यक्ति में क्यों नहीं। कौन कहता सच्चे मन से पुकारे तो भगवान प्रकट नहीं होते…

सियाराम मय सब जग जानी,
करहु प्रणाम जोर जुग पानी…!

जाकी रही भावना जैसी
प्रभु मूरत देखी तिन तैसी …।।

बोलिए सियावर रामचन्द्र की जय..🙏🙏

 

@vatsalasingh

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here