छत्तीसगढ़: पटवारियों की हड़ताल की वजह से कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री तक पहुंची पटवारियों की हड़ताल की वजह से लोगों को हो रही परेशानी की शिकायत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी को कड़े निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कहा है कि पटवारियों की हड़ताल की वजह से नौकरी, भत्ता संबंधी कार्यों में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने जनता को हो रही परेशानी पर नाराजगी से जाहिर की है, और आने वाले दिनों हड़तालियों पर कार्रवाई राज्य सरकार करने वाली है। बुधवार से ही इस मामले में सख्ती का असर दिख सकता है।
बता दें कि पटवारी 15 मई से हड़ताल पर हैं। अभी कालेजों और स्कूलों में प्रवेश से लेकर विभिन्न भर्तियां की जा रही हैं। इनसे जुडे जरूरी कागजात बनवाने के साथ ही अन्य कई प्रकार के काम के सिलसिले में तहसील से लेकर पटवारी कार्यालयों तक की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते उनका काम नहीं हो पा रहा है।
वहीं राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार लंबित मामलों में सबसे आगे रायपुर है, जबकि 21 जिलों में तीन हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं।विशेषज्ञों के अनुसार इस हड़ताल की वजह से 30 से 40 प्रतिशत मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है या फिर उनकी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें चर्चा के लिए नहीं बुलाया गया है, जबकि प्रशासन का कहना है कि संघ वाले ही मिलने नहीं आ रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें