छत्तीसगढ़: नक्सल मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय रायपुर में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे। प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी, आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी पहुँचे थे। बैठक में चारों राज्यों की नक्सल समस्या को लेकर चर्चा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीने में नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन तेज किए जाएंगे। बस्तर और सीमावर्तीय इलाकों के नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन किया जा सकता है।
बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस सहित गृह मंत्रालय, सीआरपीएफ तथा आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बेहतर अंतर्राष्ट्रीय समन्वय, सूचनाओं के आदान-प्रदान, फोकस एरिया में संयुक्त अभियानों के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क पर कार्रवाई जैसे विषयों पर कार्य योजना के संबंध में भी चर्चा हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें