मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पहुंचने के बाद उन्होंने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती तथा शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी सदानंद सरस्वती जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। बात दें, स्वामी राजिम कुंभ के संत समागम में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा वे प्रदेश में होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे।
बता दें कि, इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी जी को राजिम कुंभ आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार राजिम कुंभ कल्प का आयोजन बहुत भव्य तरीके से किया जा रहा है। देश भर से यहां संत समागम हुआ है। छत्तीसगढ़ के लोग बड़े भाग्यशाली हैं कि, उन्हें आपका आशीर्वाद इस मौके पर मिला है। सीएम साय ने स्वामी जी से कहा कि, राजिम कुंभ के माध्यम से संत समागम का उद्देश्य पूरा हो रहा है, जिससे सनातन परंपरा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें