राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के कारण संसद का यह सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी। यह सत्र इसलिए भी महत्वपर्ण है क्योंकि इस दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव कराया जायेगा। राष्ट्रपति का चुनाव कल 18 जुलाई को होगा जबकि उपराष्ट्रपति का चुनाव अगले महीने की छह तारीख को किया जायेगा। सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधयकों के पेश किये जाने की संभावना है जिसमें परिवार न्यायालय संशोधन विधेयक, वन संरक्षण संशोधन विधेयक और प्रेस और पत्र-पत्रिका पंजीकरण विधेयक 2022 शामिल हैं। वहीं मॉनसून सत्र में विपक्ष द्वारा महंगाई, अन्गिपथ योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के उठाये जाने की संभावना है।
courtesy newsonair