मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल नई दिल्ली में आदि कर्मयोगी अभियान पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगी। जनजातीय कार्य मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित विकसित भारत के दृष्टिकोण के तहत इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री जनमन और धरती आबा अभियान के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री, केंद्र और राज्य सचिव, जिला मजिस्ट्रेट, मास्टर प्रशिक्षक और देश भर से आदि सहयोगी प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह सम्मेलन जनजातीय ग्राम विजन 2030 पर विचार से कार्यान्वयन तक केंद्रित होगा।
इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण जनजातीय ग्राम विजन 2030 की संकल्पना तैयार करना होगा। इसका उद्देश्य 50 हज़ार से अधिक ग्राम कार्य योजनाओं के आधार पर जनजातीय समुदायों के साथ राष्ट्रव्यापी परामर्श से उभरे नीतिगत इनपुट, कार्यान्वयन ढाँचे और परियोजना निष्पादन रणनीतियों को अंतिम रूप देना है।
सम्मेलन के दौरान, पांच विषयगत समूह शिक्षा और कौशल विकास, स्वास्थ्य और पोषण, आजीविका और उद्यमिता, बुनियादी ढांचे और शासन और संस्थागत सुदृढ़ीकरण सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



