मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन रेल लाइनों की आधारशिला रखेंगी। इनमें बांगड़ीपोसी से गौमाहीसानी, बड़मपहाड़ से केंदूझारगढ़ और बुडामोरा से चाकुलिया रेल लाइनें शामिल हैं। ये रेल लाइनें मयूरभंज ज़िले के बांगरीपोसी में हैं। इन रेल लाइनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार से पांच दिन के ओडिशा दौरे पर हैं। वे आज दिल्ली लौटेंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल और और इस्टकोस्ट रेलवे के ओड़िशा सीमपवर्ती क्षेत्र में तीन नई रेल मार्ग का शिलान्यास करेंगी। शिलान्यास होने वाले नई रेल मार्गो में बादामपहाड़-केंदुझरगढ़, बांगरीपोशी-गरुमहिषाणी और बुढ़ामारा- बांगरीपोशी शामिल हैं। बादामपहाड़-बांगरीपोशी 82 किलोमीटर नई रेल मार्ग ओड़िशा के मयुरभंज और केंदुझर जिला को जोड़ेगी जिसकी लागत 2106 करोड़ है। उसी प्रकार मयुरभंज को जोड़ने वाली बांगरीपोशी-गोरुमहिषाणी 86 किलोमीटर नई रेल मार्ग 2549 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। वहीं बुढ़ामारा-चाकुलिया 60 किलोमीर की नई रेल मार्ग 1639 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। इन तीन रेल मार्ग के निर्माण से ओड़िशा के मयुरभंज, क्योंझर जिलों के साथ साथ झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहित स्थानीय लोगों को यात्रा, परिवहन, औद्योगिक विकास एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें