राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण का एक दल अरूणाचल प्रदेश में केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की सूची में हुए बदलावों की पहचान करने के लिए मंगलवार से राज्य का दौरा करेगा। संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि ये दल स्थानीय जनजातीय नेताओं से मुलाकात करेगा और अरुणाचल प्रदेश को किंवदंतियों और अनलिखे इतिहास के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले आस्था के स्थानों का पता लगाएगा। इस दल में अध्यक्ष तरुण विजय के अलावा हेमराज कामदार और प्रोफेसर कैलाश राव शामिल होंगे। इस बारे में संस्कृति मंत्री और प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसमें केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की सूची में नए नाम जोड़े जाने का सुझाव दिया जाएगा। सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों की पहचान भी की जाएगी जो आजादी का अमृत महोत्सव के संदर्भ में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं।
courtesy newsonair