रुपया कमजोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है – निर्मला सीतारमण

0
177

मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, वाशिंगटन डीसी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि, रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है। उन्होंने बताया कि- लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में बताया है कि, हम क्रिप्टोकुरेंसी से संबंधित मामलों पर जी20 के दौरान चर्चा चाहते हैं ताकि जी20 के सदस्य इस पर चर्चा करके वैश्विक स्तर पर एक ढांचे या एसओपी बनाने की दिशा में बढ़ सकें। तकनीकी रूप से संचालित नियामक ढांचा तैयार किया जा सकता है।उन्होंने आगे कहा कि, हमने कई G20 सदस्यों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की है। हम ऐसे समय में अध्यक्षता कर रहे हैं जब बहुत सारी चुनौतियाँ हैं, हमें अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होगा, इससे हम सर्वोत्तम तरीके से नेविगेट कर सकते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि – 24 द्विपक्षीय बैठकें हुईं। इसके अलावा सचिवों और मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अपने समकक्षों के साथ 25 बैठकें की।

 

 

 

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here