रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में होती है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद वह दुनियाभर के नेताओं के निशाने पर आ गए। विदेशी नेताओं के साथ-साथ उन्हें अब अपने देश के नेताओं के भी निशाने पर हैं। भले ही उनके खिलाफ कोई खुलकर नहीं बोल रहा है लेकिन उन्हें कई रूस के कुछ बड़े नेता सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं। जिसके बाद पुतिन को अपनी हत्या का डर सता रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपनी हत्या की संभावना से डर से पुतिन ने अपनी दिनचर्या सहित कई कामों में बदलाव किया है। पुतिन सफर करने के लिए अब एक खास तरह की ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह डर सता रहा है कि देश के कुछ शीर्ष नेता उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रच रहे हैं। इसी वजह से पुतिन को अब अपनी हत्या का डर सताने लगा है। कहा जा रहा है कि अब वह सिर्फ एक खास तरह की ट्रेन से सफर करते हैं। पिछले साल यूक्रेन युद्ध शुरू करने के बाद से पुतिन की दुनियाभर में आलोचना हो रही है।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें