म्यूनिख़ सिक्योरिटी कॉन्फ्रेन्स में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध किए हैं। उन्होंने रूस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। म्यूनिख़ सिक्योरिटी कॉन्फ्रेन्स में दुनिया के अनेक नेताओं ने यूक्रेन का समर्थन करने की अपील की है। इस कॉन्फ्रेन्स में कमला हैरिस ने कहा कि यूक्रेन में हुए कथित अपराधों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उनके अनुसार ऐसे कृत्य हमारे सामान्य मूल्यों और हमारी मानवता पर हमला हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि सभी पीड़ितों के लिए न्याय होना चाहिए। विदित हो कि रूस ने अपने हमलों में नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों से बार-बार खंडन किया है। इस सम्मेलन में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी यूक्रेन का सैन्य समर्थन और बढ़ाने की ज़रूरत को बताया।
Image Source: File Photo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें