रूस ने रखरखाव का हवाला देते हुए एक प्रमुख पाइपलाईन के जरिए यूरोप के लिए गैस की आपूर्ति पूरी तरह से रोक दी है।
रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनी गैस प्रॉम ने बताया कि नॉड स्ट्रीम एक पाइपलाईन पर अगले 3 दिन तक प्रतिबंध रहेंगे।
रूस पर यूरोपीय सरकारों ने आरोप लगाया है कि वह ऊर्जा आपूर्ति को युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इन आरोपों का खंडन करते हुए रूस ने ऊर्जा आपूर्ति में कटौती के लिए तकनीकी कारणों का हवाला दिया है। रूस गैस आपूर्ति में कमी करने से पहले एक तिहाई गैस जर्मनी को सप्लाई करता था। अब उसने उन सभी यूरोपीय देशों के लिए गैस आपूर्ति घटा दी है जो यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। हाल के सप्ताहों में नॉड स्ट्रीम एक पाइपलाईन से कुल क्षमता की 20 प्रतिशत गैस ही सप्लाई की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूरोपीय नेताओं को डर है कि रूस गैस कीमतों में उछाल लाने के लिए गैस आपूर्ति में और कटौती कर सकता है। पिछले एक वर्ष में गैस की कीमत में पहले ही काफी बढ़ोतरी हो चुकी है।
जर्मनी के नेटवर्क संचालन के अध्यक्ष ने बताया है कि यदि शनिवार तक गैस की सप्लाई बहाल जो जाए तो उनका देश 3 दिन की कटौती से निपट लेगा।
Courtesy & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #russia #europe#breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें