महंगाई की मार झेल रहे रेलवे कर्मचारियों को रेल विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। रेल विभाग ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक साथ 14 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही 10 महीने का एरियर देने का भी आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। डीए में यह इजाफा 1 जुलाई 2021 से 7 फीसदी और 1 जनवरी 2022 से 7 फीसदी किया गया है। जिन कर्मचारियों पर यह डीए हाइक लागू होगी, उनके लिए इसी के साथ दूसरी खुशखबरी यह है कि उन्हें 10 महीने का एरियर देने की भी बात कही गई है। रेलवे बोर्ड की तरफ से बताया गया कि 7-7 फीसदी के दो हिस्सों में यह डीए हाइक उनके लिए लागू होगी, जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों की वेतन में हजारों रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। रेलवे बोर्ड द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।