मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को उत्तराखंड में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने देवप्रयाग और जानसू के बीच निर्माणाधीन सुरंग का भी दौरा किया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अंतर्गत बन रही 14 दशमलव पांच-सात किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुरंग निर्माण कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में रेल संपर्क मजबूत होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहाड़ तक रेल पहुंचाने का सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में यह सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें