रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे अडानी ग्रुप के शेयर

0
289

कल का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहा था। 8 दिनों से जारी गिरावट पर कल लगाम लग गया। निवेशकों ने कल 3 लाख करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाए। अडानी ग्रुप के शेयर में भी काफी उछाल दर्ज हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अडानी ग्रुप की बुलेट ट्रेन पटरी पर आने के लिए तैयार है। यही कारण था कि मार्केट खुलते ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर की डिमांड बढ़ गई। इतनी तेजी से बढ़ी कि कुछ शेयर पर अपर सर्किट भी लग गया। उसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। 8 दिन से जारी गिरावट पर बीते कल पूर्ण विराम लग गया। कल मार्च महीने का पहला दिन था। मार्केट सुबह-सुबह खुलते ही तुफानी पारी खेलना शुरू कर दिया। शाम को जब बाजार बंद हुआ तब सेंसेक्स 448 अंको की उछाल के साथ 59,411 पर पहुंच गया था। निफ्टी ने भी 152 अंको की बढ़त के साथ 18,344 पर कारोबार बंद किया।

मीडिया सूत्रों की माने तो, गौतम अडानी ने जोरदार वापसी की है। जब 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा था। अडानी ग्रुप के ज्यादातर सभी स्टॉक्स नीचे गिर रहे थे। शेयरों में हर दिल लोअर पर लोअर सर्किट लग रहा था। अडानी ग्रुप की मार्केट कैप को भी काफी नुकसान हुआ था। मीडिया की जानकारी के अनुसार, मंगलवार से अडानी ग्रुप के शेयरों ने कमबैक कर लिया है। आज यानी बुधवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई। सुबह अडानी ग्रुप के सभी 10 स्टॉक हरे निशान पर खुले थे। शेयरों में दिनभर तेजी देखी गई। इस तेजी के बीच अडानी ग्रुप के एक स्टॉक ने पिछले दो दिनों में 30 फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here