ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत आज लखनऊ में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि शहीद पथ स्थित एक होटल में आयोजित होने वाले रोड शो में लगभग 50 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने की पूरी संभावना है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों को जोड़ने की मुहिम जारी है। इस कड़ी में बुधवार यानी आज लखनऊ के होटल सेंट्रम में रोड शो का आयोजन किया गया है। औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पहल पर आयोजित निवेशक सम्मेलन में करीब 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनने के आसार है।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी के अलावा राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी भी उपस्थित रहेंगे। निवेशक सम्मेलन में फिक्की के चेयरमैन प्रतीक मिश्रा, एसीएस औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नंद किशोर अग्रवाल, पसवाड़ा पेपर्स के अरविंद कुमार, हल्दीराम समूह से संजय सिंघानिया, वरुण बेवरेजेज से कमलेश जैन, चेयर कनाडा इंडिया फाउंडेशन के सतीश ठाकुर, कनाडा के मिस्टिर मेंटल हेल्थ मिशेल टिबोलो सहित अन्य उपस्थिति दर्ज कराएंगे। रोड शो के बाद विभिन्न राज्यों से आए उद्यमी व निवेशक शाम छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास में मुलाकात करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें