मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक एडवायजरी जारी की। दूतावास ने भारतीय को लेबनान में गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। भारतीय दूतावास ने एडवायजरी में कहा, “लेबनान में सभी भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इमेल के जरिए सभी भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। भारतीय दूतावास ने फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा किया। cons.beirut@mea.gov.in, +96176860128”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से इलाके में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान की गैर जरूरी यात्रा से बचने की गुजारिश की है। लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी आवाजाही सीमित रखें और बेरूत में भारतीय दूतावास से ईमेल या इमरजेंसी फोन नंबर के जरिए नियमित संपर्क बनाए रखें। दूतावास ने कहा, “इलाके में हाल ही में हुई एस्केलेशन को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को लेबनान की सभी गैर जरूरी सफर से बचने की सलाह दी जाती है।” यह परामर्श ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य देशों के जरिए दी गई इसी प्रकार की चेतावनियों के बाद आया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें