मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दो दिवसीय दौरे के लिए राजधानी भोपाल पहुंचे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का स्वागत स्टेशन पर एमपी विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत मंत्री विश्वास सारंग और कैलाश विजयवर्गीय ने किया। भोपाल में ओम बिड़ला नव निर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे। यह सम्बोधन कार्यक्रम विधानसभा के सभागार में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सम्बोधन का मुख्य विषय संसदीय शिष्टाचार और सही आचरण होगा।
जानकारी के मुताबिक, ओम बिड़ला का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 और 10 जनवरी को होने वाला है। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे। इस कार्यक्रम का मेन उद्देश्य सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताना है।
माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री @ombirlakota जी के मध्यप्रदेश आगमन पर आज भोपाल जंक्शन पहुंचकर उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomar जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @HitanandSharma जी, भोपाल सांसद सुश्री @sadhvipragyag जी,… pic.twitter.com/UsFjgJPHBc
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 9, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें