दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान एक सुनियोजित षंडयंत्र के तहत TRIA और पुलिस के नाम पर फ्रॉड कॉल कर लोगों को धमकाया जा रहा है। हमारे पास एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो बड़ी चौकाने वाली है और साथ में डराने वाली है। आज के समय में फ्रॉड कब कैसे और किस शक्ल में आपके सामने आ जाए, इसका पता लगा पाना बहुत मुश्किल है और इसके लिए लोगों को जागरूक और अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि गत दिनों मध्यप्रदेश, गुजरात और छतीसगढ़ में ऐसा मामले सामने आए है जो बड़े ही चौकाने वाला है। जहां किसी शख्स द्वारा कई लोगों को कॉल करके बोला जाता है कि ”वे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बोल रहे हैं और आपका नंबर 2 घंटे में बंद कर दिया जाएगा क्योंकि आपकी कोई आईडी यूज करके एक नंबर इश्यू करवा रहा है।”
इन फ्रॉड कॉल करने वालों का लोगों से यह भी कहना रहता है कि ”आप सब कुछ डिटेल जल्दी से बता दीजिये और फिर ये लोग पुलिस को कॉल ट्रांसफर करने की फर्जी बात कर, लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे एठने का प्रयास करते हैं। ये साजिशकर्ता, कस्टरमर से स्काइप विडियो कॉल में बात करने को कहते हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जब इस मामले में हमारे ब्यूरो गहराई में गए तो उन्होंने यह भी पाया कि यह फ्रॉड करने वाले बड़ी-बड़ी जाँच एजेंसियों के नाम पर लोगों को फसाने की धमकी भी देते हैं और मानसिक तौर पर उन्हें इतना डरा देते हैं कि वह उनके वश में जल्द आ जाएं। इनके साथ, इनके ही फ्रॉड साथी पुलिस की नकली वर्दी में सामने आ जाते हैं और फिर आइसोलेट होने के लिए लोगों को बोलते हैं।”
”ये फ्रॉडकरता बड़ी ही चालाकी से सामने वाले व्यक्ति को देखकर कभी इंग्लिश, तो कभी हिन्दी, तो कभी अन्य भाषाओं में बात करते हैं और लोगों से चालबाजी के तेहत पैसे ऐंठते है। इसमें जो बहुत से सीधे लोग हैं वे इन जालसाजों के फ्रॉड में आकर इनसे डरकर, पैसे इनके बताए गए अकाउंट में डलवा देते हैं। इस मामले को लेकर हमारे ब्यूरो और संवाददाता गहरी छानबीन में लगे हुए हैं और जल्दी ही इन फर्जी काम करने वालों के गुप्त एजेंडे का खुलासा होगा। इस मामले की सच्चाई को जानने के लिए हमारे भी ब्यूरो और हमारी टीम पूरी तरह ऐक्टिव हो चुकी है और जल्द ही हम इसकी तह में जाकर इसका ख़ुलासा अपने यूज़र्स और व्यूअवर के लिए करेंगे और इन फ्रॉड कॉल करने वालों को उचित कानूनी कार्यवाही के तहत इनको सलाखों के पीछे डालवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इनकी ये साज़िश कोई बड़े एजेंडे के तहत चुनाव के दौरान चल रही है। इस समंभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि जरूर इस फर्जीवाडें में सरकार विरुद्ध कोई गहरी साज़िश की बू आती है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें