मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन का यूपी सरकार सम्मान करेगी। अमरोहा में शमी के गांव में यूपी सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनवाएगी। अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश त्यागी ने शुक्रवार को यह घोषणी की। शमी ने मुम्बई में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मुम्बई में बीते बुधवार को सेमीफाइनल मैच में शमी ने 7 विकेट लेकर भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह मजबूत की थी। उनकी इस उपलब्धि पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है वहीं उनके गृह शहर अमरोहा में जश्न का माहौल है और अब राज्य सरकार की इस घोषणा से शमी के गांववासी और परिजन गदगद हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, शमी अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। इस गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने की बात चल रही है। इसी संबंध में सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए गांव का भ्रमण किया है। अमरोहा के डीएम त्यागी ने इसकी पुष्टि कल की।
शमी के गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम?
आईसीसी विश्व कप में मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनके गांव में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।#MohammadShami #Amroha #UttarPradesh pic.twitter.com/7M4L8nn7c7
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 17, 2023
Image Source : Social media,uptak
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें