मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर 2025 में, मानव ठक्कर और मनिका बत्रा की भारतीय जोड़ी ने कल कतर के दोहा में क्वालीफाइंग राउंड वन में फ्रेंच जोड़ी फ्लेवियन कॉटन और चार्लोट लुट्ज़ को तीन- एक से हरा दिया। वे आज राउंड ऑफ़ 16 में युआनयू चेन और यी चेन की चीनी जोड़ी से भिड़ेंगे।
पुरुष सिंगलस में, मानव ठक्कर आज राउंड ऑफ़ 64 में रोमानिया के ओविडियू इओनेस्कु के साथ खेलेगें।
वहीं, महिला डबल्स में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय जोड़ी आज राउंड ऑफ़ 16 के अपने मुकाबले खेलेगी।
महिला सिंगलस में, भारत की दीया चिताली ने कल हमवतन अयहिका मुखर्जी को तीन-शून्य से हरा दिया। दीया आज राउंड ऑफ़ 64 में पुर्तगाल की जेनी शाओ के साथ खेलेगीं ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in