शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2021-22 के दौरान स्कूली दाखिलों में महत्वपूर्ण बढोत्तरी हुई है। मंत्रालय के अनुसार प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर समग्र दाखिला अनुपात में 2020-21 की तुलना में सुधार हुआ है। उच्चतर माध्यमिक स्तर पर समग्र दाखिला अनुपात इस अवधि में 53.8 से बढ़कर 57.6 प्रतिशत हो गया। ये जानकारी वर्ष 2021-22 के लिए स्कूली शिक्षा के बारे में मंत्रालय की एकीकृत जिला सूचना प्रणाली की एक रिपोर्ट में दी गयी है। वर्ष के दौरान स्कूली शिक्षा में प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक तक कुल 25 करोड़ 57 लाख विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। वर्ष 2020-21 के दौरान यह संख्या 25 करोड़ 38 लाख थी। इसमें 3.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वर्ष 2021-22 के दौरान स्कूली शिक्षा में 95 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गयी। इनमें 51 प्रतिशत से अधिक महिला शिक्षक शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2021-22 में स्कूलों की संख्या भी घटकर 14 लाख 89 हजार रह गयी जो 2020-21 में 15 लाख 9 हजार थी। स्कूलों की संख्या में कमी का मुख्य कारण विभिन्न राज्यों द्वारा प्राइवेट और अन्य स्कूलों को बन्द किया जाना है।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @EduMinOfIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें