मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि वर्ष 2030 तक भारत का रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। वे कल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में चैंबर ऑफ मराठवाड़ा इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर- सी.एम.आई.ए. द्वारा आयोजित ‘मराठवाड़ा-आत्मनिर्भर भारत की रक्षा भूमि’ संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रक्षा निर्यात में चालीस गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत का रक्षा निर्यात करीब 600 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 24 हजार करोड़ रुपये हो गया है।
इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य गणमान्य लोग उपस्थ्ति थे।
इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के विस्तार के लिए अतिरिक्त 8 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जो वर्तमान में 10 हजार एकड़ में फैला हुआ है।
संवाद सत्र के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोड़े पर सवार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in